भारतीय किसान संघ 6 मई को करेगा नदियों को जोड़ने को लेकर धरना प्रदर्शन
जयपुर। आज रविवार, 6 मार्च को भारतीय किसान संघ की जयपुर जिले की बैठक हुई। बैठक में नदियों को जोड़ने को लेकर 6 मई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि किसान संघ के जयपुर के प्रान्त महामंत्री और बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. साँवरमल सोलेट ने कहा है कि जयपुर जिले की तहसीलों व गांव कमेटियों के कार्यकर्ता जयपुर में 6 मई को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सभी संभाग और जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। इसके लिए पदाधिकारी गांव गांव में जाकर नदियों को जोड़ने को लेकर किसानों में जन जागरण फैलाने का का कार्य करेंगे। गांवों में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे जाएंगे। किसान संघ सरकार से मांग करता है कि राजस्थान पूर्व नहर परियोजना घोषित कर, शीघ्र पूरी करवाई जाए। यमुना नदी से अभी राजस्थान को 1.119 बीसीएम पानी मिलता है। उस पानी की मात्रा बढ़ाई जाए और इस योजना में जयपुर जिले का नाम भी शामिल किया जाए। इस पानी को जिले के सूखे बांधों में डाला जाए। इस हेतु सरकार को जगाने के लिए हम जयपुर में 6 मई को बड़ा प्रदर्शन करेंगे। बैठक में किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, बौदू माण्ड्या, नेपाल सिंह, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, विद्युत प्रमुख बौदू निठारवाल, जिला जल संरक्षण प्रमुख प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान बिजानिया आदि मौजूद थे।