रथ यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण जैसलमेर जिला हुआ राममय

रथ यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण जैसलमेर जिला हुआ राममय

रथ यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण जैसलमेर जिला हुआ राममय

जैसलमेर, 08 फरवरी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में निधि समर्पण अभियान के लिए श्रीराम मंदिर जन जागरण समिति जैसलमेर के तत्वावधान श्रीराम रथ यात्रा एवं जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। रथ यात्रा रविवार को आदर्श विद्या मंदिर जैसलमेर पहुंची, जहां भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई।

श्रीराम मंदिर जन जागरण समिति जैसलमेर के जिला संयोजक सवाईदान सिरुआ ने बताया कि जैसलमेर और पोकरण क्षेत्र में दो रथयात्राओं के माध्यम से जिले में 110 स्थानों पर 158 कार्यक्रम हुए, जिनमें 14052 पुरुष एवं 8617 महिलाओं ने सीधे सीधे कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की। विभिन्न स्थानों पर 1605 बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली। 2106 दुपहिया वाहनों, 372 चौपहिया वाहनों, 9 घोड़ों तथा 14 ऊंटों पर निकाली गई रामरथ यात्रा का हिन्दू समाज ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर राममन्दिर के लिए 48 लाख 74 हजार 414 रुपयों के निधि समर्पण की घोषणा हुई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख केसरसिंह राठौड़ ने बताया किप्रभु श्रीराम की कृपा से आयोजित हो सकी इस रथयात्रा ने हिन्दू समाज मे एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया है तथा भगवान श्रीराम की कृपा रूपी भागीरथी में कार्यक्रम पूर्व की सभी आशंकाएं निर्मूल साबित होकर बह गईं तथा सर्व हिन्दू समाज में ग्रामे ग्रामे धर्म सभा का जो क्रम टूट गया था उसका फिर से आयोजन होना चाहिए, ऐसी कल्पना समाज में फिर से जागृत हुई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गिरधारीलाल ने कहा कि इस रथयात्रा के आयोजन से कोरोना काल में सुप्त हुई शक्ति का समाज में फिर से जागरण हुआ है तथा इस निधि समर्पण कार्यक्रम में जिले भर के 150 कार्यकर्त्ता अपने सभी काम छोड़कर इस कार्यक्रम में तन मन से लगे हैं।  रथयात्रा के आयोजन से सम्पूर्ण हिन्दू समाज एक विषय पर एक ही जाजम पर बैठकर बात करने की स्थिति में आ गया है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *