सांगानेर में श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से
जयपुर, 08 जनवरी। जयपुर के सांगानेर नगर में श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। अभियान की तैयारियों के लिए शुक्रवार को श्योपुर रोड संघ कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांगानेर विभाग संघचालक रामकरण शर्मा, सांगानेर महानगर संघचालक सत्यनारायण साहू एवं सांगानेर विभाग कार्यवाह महेन्द्र सिंह राजावत उपस्थित थे। सांगानेर विभाग कार्यवाह महेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि शनिवार को सांगानेर में निधि समर्पण समिति के कार्यालय के उद्घाटन होगा। आगामी दिनों में सांगानेर क्षेत्र के खण्ड़, मण्डल तथा शहर के उप नगर स्तर पर संयोजक, सह संयोजक, कोष प्रमुख, सह कोष प्रमुख तथा डिपोजिटरों का प्रशिक्षण वर्ग होगा। वर्ग में सांगानेर क्षेत्र के लगभग 100 कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इससे पूर्व सांगानेर क्षेत्र के सभी 6 नगरों के खण्ड एवं उपनगरों के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हो चुकी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सांगानेर श्रीराम जन्म मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के कार्यालय पर रहेगा। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्ग में निधि समर्पण के लिए टोलियों का गठन करना, प्रभु राम के मन्दिर के निधि समर्पण का महत्व बताना, रसीद बुक तथा कूपन बुक्स का संधारण करना, एकत्रित धन राशि को निर्धारित बैंकों के खातों में जमा करना, राम मन्दिर तीर्थ क्षेत्र के ऐप में राशि को डाउन लोड करना, मण्डल व ग्राम स्तर पर टोली प्रमुखों से दैनिक सम्पर्क करना जैसे विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों की बस्तियों में घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए निधि संग्रह करना है। इस दृष्टि से प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण देने के लिए प्रान्त अभियान समिति के संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित रहेंगे।