कोविड 19 से बचाव के लिए सक्षम संस्था ने बांटा होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर

कोविड से बचाव के लिए आर्सेनिकम एल्बम होम्योपैथिक दवाई पिलाते RSS

सक्षम संस्था ने बॉंटे इम्युनिटी बूस्टर

जयपुर, 24 जून। कोविड 19 से बचाव के लिए सक्षम संस्था जयपुर द्वारा सांगानेर जिले के गांवों की सेवा बस्तियों में अभियान चलाकर होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर निशुल्क वितरित किया जा रहा है।

कोविड से बचाव के लिए आर्सेनिकम एल्बम होम्योपैथिक दवाई पिलाते RSS

इस अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने गोविंदपुरा गांव की दिव्यांग सेवा बस्ती में दिव्यांगजनों को दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में समाज में अभावग्रस्त लोग बहुत परेशानियों के बीच गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के उपचार प्रदान करें।

संस्था के सह सचिव डॉ. भीखाराम ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती के एक सौ से अधिक परिवारों को घर-घर जाकर दवा पिलाई तथा एक महीने की इम्यूनिटी बूस्टर दवा प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिकम एल्बम का चयन किया गया है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण से बचाव करती है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *