गोवंश से भरे ट्रक से 18 गायों को मुक्त कराया, तस्कर फरार

भले ही पुलिस-प्रशासन द्वारा गो तस्करी पर अंकुश लगाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन राजस्थान में गो तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। पूर्वी राजस्थान के जिलों में आए दिन गोवंश की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। यहां पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते धड़ल्ले से गोवंश की तस्करी हो रही है। धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे हुए एक ट्रक को जब्त किया है। हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमें गोवंश भरे हैं बाड़ी कस्बे की ओर आ गया है। जिस पर चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी शुरू कर दी तभी एक ट्रक बाड़ी की ओर से आता दिखा जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा।

तस्करों का पुलिस की ओर से पीछा किया गया तो आगे चल रहा चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए गोवंश को मेडिकल जांच कराने के बाद मचकुंड स्थित गौशाला के लिए भिजवा दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गोवंश पकड़े जाने के बाद पुलिस की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं ट्रक को जब्त कर मालिक से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस के मुताबिक गोवंश बाड़ी की ओर से आगरा ले जाये जा रहे थे। जहां ट्रक में से 18 गोवंश मुक्त कराने में पुलिस को सफलता मिली है। यही नहीं इसके अलावा भी गुपचुप तरीकों से बंद बाॅडी के वाहनों में भरकर गोवंश की तस्करी की जा रही है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता तस्करों के हौंसले बुलंद कर रही है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *