चित्तौड़गढ़ : राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

चित्तौड़गढ़ : राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

चित्तौड़गढ़ : राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती चित्तौड़गढ़ :  राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती 

चित्तौड़गढ़, 3 दिसंबर। राष्ट्र सेविका समिति ने गुरुवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर शहर में मणिकर्णिका शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा के प्रारंभ में समिति की प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए ऐतिहासिक महापुरुषों के जीवन से संदेश लेने, उनसे नेतृत्व क्षमता ग्रहण करने और भावी पीढ़ी व समाज को जागृत करने के लिए सभी का आह्वान किया

शोभा यात्रा में चित्तौड़ शहर की तरुणियों  महिलाओं ने सफेद केसरिया एवं मंगल वेश में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक पहनकर खून नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं, के उद्घोष के साथ सहभागिता की। वे जब घोष वादन के साथ तलवार, ध्वज पताका दंड लिए मणिकर्णिका के वेश में निकलीं तो आम जनता भाव विभोर हो गई। चित्तौड़गढ़ की जनता ने ऐसा विहंगम दृश्य शायद पहली बार देखा, जिसने आमजन को देशभक्ति की प्रेरणा दी।  

जिला सहकार्यवाहिका रश्मि भटनागर डॉ. सुशीला लड्ढानीरजा गर्ग, ललिता राठौड़, तुलसी काकड़ाअनुषा कुमावत आदि ने शोभायात्रा से पूर्व अतिथियों का उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया

चित्तौड़गढ़ : राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

चित्तौड़गढ़ : राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

 

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *