जागृत महिलाओं का महासम्मेलन “संवर्धिनी” सांगानेर में

जागृत महिलाओं का महासम्मेलन "संवर्धिनी" सांगानेर में

जागृत महिलाओं का महासम्मेलन "संवर्धिनी" सांगानेर मेंजागृत महिलाओं का महासम्मेलन “संवर्धिनी” सांगानेर में

जयपुर, 14 सितम्बर। प्रदीप गोपाल स्मृति न्यास सांगानेर के  तत्वावधान में आगामी रविवार को जागृत महिलाओं के महासम्मेलन संवर्धिनी का आयोजन किया जा रहा है। पिंजरा पोल गोशाला सांगानेर स्थित सुरभि सदन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।

विभाग संयोजिका सुशीला शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का विषय “भारतीय स्त्री दर्शन, महिलाओं की स्थानीय समस्या स्थिति एवं समाधान, देश के विकास में महिलाओं की भूमिका रहेगा”। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 11 श्रेणियों की महिलाएं भाग लेंगी। जिनमें डॉक्टर, एडवोकेट, सीए, एनजीओ में कार्यरत महिलाएं, शिक्षिकाएं, जाति समाज की प्रमुख महिलाएं, धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं, योग शिक्षिकाएं तथा विविध क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाएं भाग लेंगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत चर्चा सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी रहेंगी। इनमें सांगानेर विभाग से लगभग 1500 महिलाओं के सम्मिलित होने का अनुमान है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *