वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बने दुर्गा भवन का हुआ उद्घाटन, 3 हजार भक्त रुक सकेंगे एक साथ
वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बने दुर्गा भवन का हुआ उद्घाटन, 3 हजार भक्त रुक सकेंगे एक साथ
वैष्णो देवी मंदिर की महिमा अपार है। यहॉं पूरे वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मॉं के दर्शन के लिए आते हैं और मुख्य भवन कॉम्प्लेक्स, कालिका भवन, न्यू कालिका भवन, वैष्णवी व गौरी भवन, मनोकामना भवन आदि में पूर्व बुकिंग कराकर सशुल्क रुकते हैं। लेकिन आज से उन्हें दुर्गा भवन के रूप में नई सौगात मिली है। प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को भवन का उद्घाटन किया और कहा कि अब श्रद्धालुओं को माता के दरबार में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों, विशेष रूप से नवरात्र में भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।
दुर्गा भवन में प्रतिदिन 3 हजार लोग सुविधापूर्वक निशुल्क रुक सकते हैं। भवन के कमरे पूर्णतया सुसज्जित हैं। पांच मंजिला भवन के प्रत्येक तल पर विकलांग तीर्थयात्रियों का विशेष ध्यान रखा गया है। भवन में चार लिफ्ट हैं। 27 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दुर्गा भवन को बनने में 19 माह का समय लगा। अब चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले हैं, ऐसे में यह भवन भक्तों के लिए वास्तव में एक बड़ी सौगात है।
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से मॉं के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पर्ची के स्थान पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (RFId) कार्ड दिए जाएंगे। ये कार्ड चिप युक्त होंगे और सर्वर से कनेक्टेड होंगे। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।