बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

डूंगरपुर, 08 सितम्बर। बीटीपी के विरोध में बिछीवाड़ा ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि पिछले 2-3 वर्षों से भारतीय ट्राइबल पार्टी नामक राजनैतिक पार्टी द्वारा अपने आपको जनजाति समाज की पार्टी बताकर आदिवासी समाज को गुमराह किया जा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर लाल ताबियाड ने कहा कि बीटीपी द्वारा जय जोहार शब्द जबरन समाज पर थोपा जा रहा है जबकि यह शब्द क्षेत्र में प्रचलन में ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां आदि अनादिकाल से जय गुरु, जय सीताराम, राम-राम जैसे शब्द अभिवादन स्वरूप बोले जाते हैं लेकिन बीटीपी द्वारा जय जोहार जैसे शब्दों को बोलने के लिए जनजाति समाज पर दबाव डाल कर नक्सलवाद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों एवं समाज के लोगों में रोष है। समाज के लोगों ने मांग की है कि आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति को आघात के अपराध के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सुन्दर लाल ताबियाड, अमृत मनात, लक्ष्मण मनात, ललित भगोरा जगाबोर, प्रवीण पंडवाला, रोशन डामोर, नारायण ननोमा, विनोद भगोरा, नरेश बलात, पवन तलैया आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *