विश्व विरासत दिवस पर विद्यार्थियों को करायी जाएगी 8 विरासत स्थलों की यात्रा

विश्व विरासत दिवस पर विद्यार्थियों को करायी जाएगी 8 विरासत स्थलों की यात्रा

विश्व विरासत दिवस पर विद्यार्थियों को करायी जाएगी 8 विरासत स्थलों की यात्राविश्व विरासत दिवस पर विद्यार्थियों को करायी जाएगी 8 विरासत स्थलों की यात्रा

उदयपुर, 16 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर प्रताप गौरव शोध केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक सहित्य संस्थान तथा इतिहास संकलन समिति उदयपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विरासत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

इस यात्रा में आठ विरासत स्थलों को चिह्नित किया गया है। इतिहासकार और पुराविद् इस विषय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और जिज्ञासुओं को इन स्थानों पर जाकर इनके महत्व और  ऐतिहासिक पहलुओं को समझाएंगे। इन आठ स्थलों में बेड़वास की बावड़ी, झरनों की सराय, उदय निवास, लकड़कोट, झामरकोटड़ा (जामेश्वर महादेव), जीवाश्म उद्यान (झामेश्वर महादेव), अरावली की निर्माण प्रक्रिया का सबसे पुराना प्रमाण और गहड़वाली माता (महाराणा उदय सिंह द्वारा निर्मित गढ़) को शामिल किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *