शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक किट वितरित

शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक किट वितरित

शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक किट वितरित

जयपुर, 23 जुलाई। भारतीय अभ्युत्थान समिति द्वारा संचालित सेवायाम प्रकल्प द्वारा गुरुवार को संघ कार्यालय भारती भवन में शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक किट का वितरण किया गया। होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम 200 कोरोना से बचाव में सहायक है

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 200 कारगर साबित हुई है। ऐसे में समाज के वंचित व अभावग्रस्त लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वयंसेवकों द्वारा सेवा बस्तियों में इस दवा की किट का बड़े पैमाने पर वितरण किया जा चुका है।

होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भीखाराम कुमावत ने बताया कि कोरोना के बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आर्सेनिक एलबम 200 दवा के उपयोग को प्रमाणित किया है। इसके उपयोग से जयपुर में दर्जनों कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस दवा की दो बूंद सप्ताह में एक बार खाली पेट लेने से कोरोना के लक्षण समाप्त होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

भारती भवन के कार्यालय प्रमुख सुदामा ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित इस दवा से अनेकों कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इसी क्रम में भारतीय अभ्युत्थान समिति द्वारा इसका निशुल्क वितरण शुरू किया गया है। इस दौरान दो दर्जन स्वयंसेवकों को यह दवा पिलाई गई।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *