40 दिन बाद भी संत सियाराम दास बाबा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं, लोगों में रोष

40 दिन बाद भी संत सियाराम दास बाबा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं, लोगों में रोष

40 दिन बाद भी संत सियाराम दास बाबा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं, लोगों में रोष40 दिन बाद भी संत सियाराम दास बाबा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं, लोगों में रोष

राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी स्थित भूरिया महादेव मंदिर आश्रम के संत सियाराम दास बाबा की पिछले अगस्त माह में रात के समय निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। 93 वर्षीय महंत सियाराम दास की हत्या की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश था। तब पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने तथा सजा देने का आश्वासन दिया था, परंतु लगभग डेढ़ माह का समय गुजरने के बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। इसके विरोध में डिग्गी कस्बे के लोगों ने बुधवार को कस्बा बंद रखा। संत सीताराम दास संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित करके डिग्गी कस्बे को तब तक बंद रखने का निर्णय लिया है, जब तक कि संत सीताराम दास के हत्यारों को पकड़ा ना जाए। समिति के सदस्यों ने डिग्गी बंद करने का आह्वान करते हुए समस्त व्यापार मंडल के व्यापारियों की स्वीकृति से बुधवार और गुरुवार दो दिन बंद रखा। लोगों का कहना है कि यदि इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो बंद की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार संत सीताराम दास जी की हत्या को 40 दिन हो गए हैं, परंतु अभी तक हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है। डिग्गी कस्बावासियों एवम संत समाज की ओर से हत्यारों का खुलासा नहीं होने तक संत सीताराम दास की अस्थियां विसर्जित ना करने तथा भंडारा ना करने का निश्चय किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *