हमें सनातन संस्कृति की पहचान वाले प्रकृति केंद्रित विकास मॉडल को अपनाना होगा- गोविंदाचार्य

हमें सनातन संस्कृति की पहचान वाले प्रकृति केंद्रित विकास मॉडल को अपनाना होगा- गोविंदाचार्य

हमें सनातन संस्कृति की पहचान वाले प्रकृति केंद्रित विकास मॉडल को अपनाना होगा- गोविंदाचार्य हमें सनातन संस्कृति की पहचान वाले प्रकृति केंद्रित विकास मॉडल को अपनाना होगा- गोविंदाचार्य

जयपुर, 29 मार्च। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक केएन गोविंदाचार्य ने दुनिया के सभी नागरिकों और सरकारों से विकास के मॉडल पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें सनातन संस्कृति की पहचान वाले प्रकृति केंद्रित विकास मॉडल को अपनाना होगा, जिसके अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जानवर और मानव का सौहार्दपूर्ण सह अस्तित्व आता है। विकास का यही मॉडल पूरी दुनिया में प्रसन्नता, आनंद, समृद्धि और सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

गोविंदाचार्य शुक्रवार को जयपुर में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पश्चिम क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। शिविर में सात राज्यों के लगभग 80 चुनिंदा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक आधुनिक विकास के जो भी कदम बढ़ाए हैं, वे न केवल प्रकृति के सभी अंगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं बल्कि उनके कारण मानव सहित सभी प्राणियों के जीवन पर प्रकृति की अनमोल देन नदियों, पहाड़ों, झरनों ग्लेशियर, पेड़ पौधों, जड़ी बूटियों, जीव जंतु व महासागरों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। यह समय की मांग है कि दुनिया के सभी देश, सभी सरकारें, राजनेता, वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री, प्रशासनिक अधिकारी मिलकर प्रकृति केंद्रित विकास की मुहिम को बढ़ावा दें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक बसवराज पाटिल ने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन द्वारा देश के सभी राज्यों में संगठन की इकाइयों के विस्तार की योजना बन रही है। विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोग जो समाज परिवर्तन व व्यवस्था परिवर्तन के लिए नवाचार में लगे हैं, उनकी संगठन में सक्रियता व सहभागिता से देश को नया नेतृत्व मिलने की आस है।

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र पांडे ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है। उन्होंने अलग-अलग पेंशन योजना को बंद करने के साथ ही त्याग को पुरस्कृत और सम्मानित करने की बात कही। जनता में लोक कल्याण का भाव पैदा करने वाली शिक्षा पद्धति अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम जल और अन्न के संकट से जूझेंगे। इंदौर जैसा विकसित शहर आज जल संकट से जूझ रहा है। स्वच्छ पेयजल व कुपोषण के अभाव में लगभग 33 लाख लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार होकर समय से पहले मर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमें भारत में जन्म मिला, यह हमारा सौभाग्य है। हमारी परंपराएं और गौरवशाली इतिहास हमें मजबूती प्रदान करता है। हमारा कर्तव्य है कि हम सकारात्मकता के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहें। हमारे सामाजिक ताने-बाने व पारिवारिक वातावरण में संवाद व प्रकृति के सानिध्य में रहकर ही शांति व समृद्धि मिल सकती है। शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता की बातें तो होती हैं पर वे मानवीय आचरण में नहीं हैं।

वरिष्ठ प्रचारक और संविधान विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण भाला ने कहा कि संविधान हमेशा अच्छे हाथों में रहना चाहिए, ऐसे हाथ जो मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकें व नीति निर्धारण को दिशा दे सकें। लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा कि अपने कामों को अपने क्षेत्र में पूर्ण रूप से समर्पित होकर करना ही स्वाभिमान है। संविधान का दुरुपयोग चिंता का विषय है। संविधान की भावना को समझना आवश्यक है ना कि उसके टेक्स्ट को। नीति निर्धारण के लिए गीता सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। संविधान का सरलीकरण और उसके पूर्ण लेखन का कार्य हो।

एकता परिषद के पीवी राजगोपाल ने कहा कि अहिंसा की बात गहराई से होनी चाहिए। हमारी पहचान भगवान बुद्ध, महावीर और विवेकानंद से है। उन्होंने अहिंसा का मंत्र दिया व शांति कायम करने के लिए संवाद की कला के प्रोत्साहन के लिए संस्थान की स्थापना की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि अहिंसात्मक तरीके से पूरे विश्व को समझाया जा सकता है। हम एक ऐसा समाज बना रहे हैं जो बहुत ही प्रतिस्पर्धी है। उन्होंने समृद्ध व बदलाव के लिए कई तरीके बताए- अहिंसात्मक तरीके से विरोध हो, सरकार संवाद करे, अधिकारियों को संवाद की कला का प्रशिक्षण दिया जाए।

चंद्रशेखर प्राण ने कार्यकर्ता निर्माण एवं नेतृत्व विकास और सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने हमारा दर्शन प्रकृति केंद्र विकास और विनय भूषण ने परिचय सत्र की अध्यक्षता की।

पूर्व विधायक नवरत्न राजोरिया ने बताया कि शनिवार 30 मार्च को व्यवस्था परिवर्तन, संगठन की सामान्य कार्य पद्धति, संगठन की पहचान: भारत परस्त गरीब परस्त जन संगठन बने, संगठन के कार्य पद्धति के सूत्र, मुक्त सत्र, संगठन विस्तार व संगठन विस्तार आगामी कार्य योजना एवं रणनीति आदि सत्र होंगे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *