सुनील आम्बेकर को अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख व निम्बाराम को राजस्थान क्षेत्र प्रचारक का दायित्व
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक सम्पन्न
जयपुर, 15 मार्च (विसंके) । बैंगलुरू में 14 मार्च को सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में नवीन दायित्व घोषणा में श्री सुनील आम्बेकर को अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, श्री दुर्गादास को अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख व श्री निम्बाराम को उत्तर-पश्चिम क्षेत्र राजस्थान का क्षेत्र प्रचारक का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार श्री बाबूलाल को सह प्रांत प्रचारक जयपुर, श्री राजेश को सह प्रांत प्रचारक जोधपुर, श्री हरदयाल को सह प्रांत संघचालक जोधपुर का दायित्व दिया गया है। वहीं श्री केएन रघुनंदन विद्या भारती में कार्य संभालेंगे। इससे पूर्व श्री सुनील आम्बेकर व केएन रघुनंदन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व श्री दुर्गादास राजस्थान क्षेत्र प्रचारक का दायित्व संभाल रहे थे। कार्यकारी मंडल की बैठक में देश भर के ११ क्षेत्रों में से ४ क्षेत्रों के प्रचारकों की नवीन घोषणाएं हुई हैं। उल्लेखनीय है कि बैंगलुरू में 15 से 17 मार्च तक प्रस्तावित संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था। प्रतिनिधि सभा में 1500 प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे। इससे पूर्व 14 मार्च को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।