विद्या भारती सूर्य नमस्कार संकल्प महाअभियान के माध्यम से करेगी जन जागरण
30 जनवरी, बारां। स्वराज-75 कार्यक्रम के अंतर्गत विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त में सूर्य नमस्कार महासंकल्प कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के संगठन मंत्री गोविन्द कुमार ने सभी जिलों के जिला संयोजकों की ऑनलाइन बैठक शनिवार को ली, जिसमें प्रान्त संयोजक ललित दवे ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वराज 75 कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का निश्चय किया है। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के विद्यार्थी एवं उनके परिवार के सदस्य मिलकर 31 जनवरी से 7 फरवरी सूर्य सप्तमी तक 75 लाख सूर्य नमस्कार करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रान्त के सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रहेगी। बैठक में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के प्रचार प्रमुख नवीन झा भी उपस्थित थे।