90 स्थानों पर 900 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 3100 स्वच्छता सेनानियों का सम्मान

संघ स्वयंसेवकों ने स्वच्छता वीरांगनाओं की चरण वंदना की

अलवर। कोरोना महामारी से उपजे भीषण संकट के समय भी समाज में अनेक ऐसे बंधु हैं जो अपने जीवन को संकट में डाल कर समाज व राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उनमें से एक समूह स्वच्छता कर्मियों का भी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलवर विभाग ने मोहिनी एकादशी के दिन समाज जीवन के विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वच्छता कर्मियों के रूप में कार्यरत कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करने के लिए नागरिक नियमों का पूर्ण पालन करते हुए उनका अभिनंदन व सम्मान किया। विभाग कार्यवाह कैलाशचंद्र ने बताया कि
अलवर नगर के 8 स्थानों सहित विभाग के 90 स्थानों पर 900 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 3100 स्वच्छता सेनानियों पर पुष्प वर्षा करके उनकी आरती उतार कर अभिनंदन किया गया तथा मातृशक्ति को साड़ी एवं पुरुषों को गमछा भेंट किया गया।

स्वयंसेवकों ने स्वच्छता वीरांगनाओं की चरण वंदना की।

स्वच्छता सेनानियों सहित वहां उपस्थित अन्य सभी बंधुओं के लिए यह क्षण अद्भुत एवं भावुक करने वाला था।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात् किया गया।

Share on

3 thoughts on “90 स्थानों पर 900 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 3100 स्वच्छता सेनानियों का सम्मान

  1. यह बहुत की प्रसंशनीय कार्य होने के साथ अविस्मरणीय है |

  2. बहुत ही भावुक और अविस्मरणीय कार्य

  3. संघ के कार्यकर्ता तथा इन देशप्रेमियो को शत शत नमन!
    कोरोना महामारी के इस संकटकाल में प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार सहायता प्रदान कर देश के प्रति अपना देश प्रेम प्रकट कर रहा है| इस समय भारत के लोग भारत की एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं साथ ही विश्व बंधुत्व, तथा साथ ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *