महाशिवरात्रि : भक्तिधाम में बिना मास्क दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्तजन
- प्रताप गौरव केंद्र में महाशिवरात्रि उत्सव
- दो गज दूरी की करनी होगी पालना
उदयपुर, 10 मार्च। प्रताप गौरव केंद्र स्थित भक्तिधाम में महाशिवरात्रि उत्सव कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ मनाया जाएगा।
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि भक्तिधाम में महाशिवरात्रि के दिन 11 मार्च को भक्तजनों के लिए नो मास्क नो एंट्री लागू रहेगा। बिना मास्क के भक्तजनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यही नहीं दो गज की दूरी की पालना को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। दो गज की दूरी पर गोले बनाकर ही भक्तजनों के लिए खड़े रहने का स्थान तय किया जाएगा।
सक्सेना ने बताया कि भक्तिधाम में होने वाले महाशिवरात्रि उत्सव की तैयारी को लेकर भक्तिधाम को आकर्षक विद्युत लड़ियों आदि से रंग बिरंगे तरीके से सजाया जाएगा।महाशिवरात्रि के दिन प्रातः 7 बजे मंगला आरती के साथ भक्त जनों के लिए दर्शन प्रारंभ हो जाएगा। सभी भक्तजन रात्रि 9 बजे तक भक्तिधाम में बने श्री एकलिंगनाथ जी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन जलाभिषेक दोपहर 2 बजे तक ही किया जा सकेगा। सायं छः बजे के बाद से चारो प्रहर का रुद्र पाठ किया जाएगा।