अंबेडकर जंयती पर भैयाजी जोशी ने दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर जंयती पर भैयाजी जोशी ने दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर जंयती पर भैयाजी जोशी ने दी श्रद्धांजलिअंबेडकर जंयती पर भैयाजी जोशी ने दी श्रद्धांजलि 

जयपुर, 14 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत में कई प्रकार की चिकित्सा पद्धतियां हैं। सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने में इन सबका अपना अपना योगदान रहा है। भारत उदारतापूर्वक इन सभी चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित उपयोग करने वाला देश बने, यह हम सभी का दायित्व है। सुरेश जोशी शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में आयोजित सुसंस्कारित स्वास्थ्य सेवा की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। संयोजक डॉ. राजकुमार हर्षवाल ने बताया की जयपुर प्रांत कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी अस्पताल में किया गया, जिसमें 11 जिलों के 94 अस्पताल के 153 चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भैयाजी जोशी ने अंबेडकर जयंती पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भैयाजी ने चिकित्सा व्यवस्था को व्यवहारिक एवं चिकित्सा सुविधा को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चिकित्सकों से आह्वान किया।

कार्यक्रम के विशेष स्थिति डॉ. एमएल स्वर्णकार ने आमजन को सुलभ एवम गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने भी इस अवसर पर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए चिकित्सा व्यवस्था में नए आयाम एवं नवाचार करने की अपील की।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *