नववर्ष का अभिनन्दन
धर्मेन्द्र कुमार
स्वागत करते हैं और वन्दन करते हैं।
हिन्दू नववर्ष का अभिनन्दन करते हैं॥
चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को
नवसंवत्सर आता है;
धरती का शृंगार देखकर
मन हर्षित हो जाता है।
माथे पर रोली अक्षत
और चन्दन करते हैं॥
हिन्दू नववर्ष का … ॥1॥
ब्रह्माजी द्वारा इसी दिवस
सृष्टि रचना आरम्भ हुआ;
शक हूणों को मार भगा
विक्रम संवत् प्रारम्भ हुआ।
बिहू चेटीचंड का
अभिनन्दन करते हैं॥
हिन्दू नववर्ष का … ॥2॥
बस्ती बस्ती और घर घर में
भगवा ध्वज लहराएंगे;
घर चौबारे दीप जला
अपना नववर्ष मनाएंगे।
मॉं दुर्गा प्रभु राम को
पद-वन्दन करते हैं॥
हिन्दू नववर्ष का … ॥3॥
वेद धर्म की रक्षा हेतु
हरि ने मत्स्यावतार लिया;
झूलेलाल गुरु अंगद जी ने
धरती पर अवतार लिया।
केशव तुमको कोटि कोटि
अभिवादन करते हैं॥
हिन्दू नववर्ष का … ॥4॥
हर गॉंव में सबका एक ही
मन्दिर, कुआं, श्मशान हो;
ऊंच नीच और छुआछूत का
कोई नाम निशान ना हो।
सभी सहोदर भारत मॉं को
वन्दन करते हैं॥
हिन्दू नववर्ष का … ॥5॥
बहुत शानदार प्रस्तुति भाई साहब