Makers of Modern Dalit History विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ
“समग्र दृष्टि” एवं “ऑल इंडिया दलित यूथ अलायंस” के द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय में “Makers of Modern Dalit History” विषय पर एक व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें पटना विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. गुरू प्रकाश पासवान ने मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए अनुसूचित वर्ग नायकों के योगदान एवं अपेक्षित श्रेय, राष्ट्र के प्रति अपनेपन के बोध, अलगाव के षड्यंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर विचार रखे।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील खटीक ने प्रस्तावना रखते हुए भुला दिए गए क्रांतिकारियों, समाज सुधारकों एवं संतों के राष्ट्र निर्माण में योगदान का स्मरण किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (राजस्थान विश्वविद्यालय) सुमन मौर्य ने संविधान के “हम भारत के लोग” का जिक्र कर विविधता में एकता एवं समरसता पर अपने विचार रखे।
संचालन अभिषेक चावला और धन्यवाद डॉ. कानाराम रैगर ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी नारायण, प्रो. राजीव सक्सेना सहित प्रोफेसर एवं स्कॉलर उपस्थित रहे।