उदयपुर : कोचिंग संस्थान की आड़ में चल रहा था रिलीजियस कन्वर्जन का धंधा

उदयपुर : कोचिंग संस्थान की आड़ में चल रहा था रिलीजियस कन्वर्जन का धंधा

उदयपुर : कोचिंग संस्थान की आड़ में चल रहा था रिलीजियस कन्वर्जन का धंधाउदयपुर : कोचिंग संस्थान की आड़ में चल रहा था रिलीजियस कन्वर्जन का धंधा

राजस्थान में लालच और धोखे से रिलीजियस कन्वर्जन के अनेक मामले आए दिन सुनने और पढ़ने को मिलते रहते हैं। ताजा मामला उदयपुर के भूपालपुरा क्षेत्र के पन्ना विहार का है। यहॉं कोचिंग संस्थान की आड़ में युवक-युवतियों को ईसाई बनाने का धंधा चल रहा था।

जैसे ही यह जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली, वे बड़ी संख्या में संस्थान के पास एकत्रित हो गए। लोगों ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी भड़क गए। सूचना पर पहुंची सुखेर पुलिस संस्थान में जाने लगी तो आरोपी पुलिस जाब्ते से भी उलझ गए। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने वहां पर आई युवतियों और युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इन महिलाओं के चंगुल से युवक- युवतियों को छुड़ाया और अपने साथ सुखेर थाने ले गई। साथ ही संस्थान संचालक डेविड देसाई अनिता देसाई (दोनों ईसाई) सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला 

पन्ना विहार के एक भवन की ऊपरी मंजिल पर कथित तौर पर एक वर्ष से कोचिंग संस्थान चल रहा था, जहां पुलिस ने पाया कि कमरों के अंदर ईसाई समुदाय से जुड़े संदेश और पोस्टर लगे थे। लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो, इसके लिए खिड़कियों को काले रंग के कपड़ों से ढंका गया था। पुलिस के अनुसार, क्षेत्रवासियों को रिलीजियस कन्वर्जन कराने की सूचना दोपहर में मिली। इसके बाद लोगों का समूह इस भवन के नीचे एकत्रित होना शुरू हो गया। भीड़ हंगामा करने लगी। कुछ देर बाद कमरों से लगभग 15 युवतियां व 10 युवक बाहर निकले तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया व उनकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोग भवन की उपरी मंजिल पर पहुंचे, वहॉं कमरे में ईसाई बनने का पाठ पढ़ाया जा रहा था।

बाद में लोगों ने बताया कि इस सेंटर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रातः 4 से 5 बजे के बीच ईसाई धर्म की प्रार्थनाओं की आवाजें सुनाई देती है। यह सेंटर लगभग 6 माह से यहां संचालित है। परंतु रिलीजियस कन्वर्जन की गतिविधियों के संचालन के बारे में दो तीन दिन पहले ही पता चला

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *