RSS ने जयपुर में यूट्यूब वर्कशॉप का किया आयोजन

RSS ने जयपुर में यूट्यूब वर्कशॉप का किया आयोजन

RSS ने जयपुर में यूट्यूब वर्कशॉप का किया आयोजनRSS ने जयपुर में यूट्यूब वर्कशॉप का किया आयोजन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अब केवल शाखाओं तक ही सीमित नहीं, बल्कि डिजिटल मीडिया पर भी अपनी पकड़ बनाने लगा है। रविवार को जयपुर के  अम्बाबाड़ी स्थित स्वस्तिक भवन में आरएसएस  के प्रचार विभाग द्वारा “यूट्यूब वर्कशॉप” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता यूट्यूबर वैभव सिंह ने की।

इस यूट्यूब प्रशिक्षण कार्यशाला में  जयपुर के विभिन्न हिस्सों से आये लगभग 88 यूट्यूबर सम्मिलित हुए। इस कार्यशाला में संघ के राजस्थान क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार उपस्थित रहे।

कार्यशाला में वैभव सिंह ने यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर उस चैनल को लोकप्रिय बनाने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही वैभव सिंह ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से किस प्रकार रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। साथ ही बताया कि कैसा कंटेट यूट्यूबर को यूट्यूब पर अपलोड करना चाहिए। वैभव सिंह ने यूट्यूब का मार्केटिंग में उपयोग भी बताया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब में वीडियो डालते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के इस युग में यूट्यूब समाज हित के विषयों को जनता तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है।

यूट्यूब की इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि हमें ऐसा कंटेंट तैयार करना चाहिए जो समाज एवं देश के हित में हो।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *