राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण का निधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यानारायण का निधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण का निधन

जयपुर, 07 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण का 91 वर्ष की आयु में मंगलवार रात्रि को निधन हो गया। वे गत दो माह से अस्वस्थ थे। सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को भारती भवन से चांदपोल मोक्षधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि सभा गुरुवार, 8 फरवरी को सायंकाल 4 से 5 बजे आदर्श विद्यामंदिर अंबाबाड़ी में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय स्वयंससेवक संघ के जयपुर विभाग प्रचार प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि सत्यनारायण 1947 में संघ के स्वयंसेवक बने और 1961 में संघ के प्रचारक हो गए। गंगानगर, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में प्रचारक रहे। देश में आपातकाल के समय जयपुर संघ कार्यालय प्रमुख के नाते काम संभाला। इस दौरान हजारी लाल छद्म नाम से पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए आपातकाल के विरुद्ध जनजागरण के काम में सक्रिय रहे।

सत्यनारायण की अंतिम यात्रा में संघ के वरिष्ठ प्रचारक शंकर लाल, क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश चन्द्र अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, प्रांत कार्यवाह गेंदालाल, प्रांत प्रचारक बाबूलाल सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *