संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक भुज गुजरात में प्रारंभ

भुज/ जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक रविवार, 5 नवंबर से गुजरात के कच्छ जिले के भुज में प्रारंभ हुई। बैठक का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके किया।

बैठक में देशभर से संघ दृष्टि से 45 प्रांतों व 11 क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा कुछ विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग 382 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक का प्रारंभ करते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक में आए हुए सभी अपेक्षित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उसके पश्चात देश और समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले महानुभाव, जिनका गत कुछ अंतराल में देहावसान हुआ है, ऐसे सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इनमें प्रमुख रूप से रा. स्व. संघ के वरिष्ठ प्रचारक रंगाहरि, मदनदास देवी, जयंत सहस्रबुद्धे, हरिभाऊ वझे और समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि प्रसिद्ध पत्रकार वेदप्रताप वैदिक, प्रसिद्ध चिंतक-लेखक तारिक फ़तेह, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक, भूतपूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व संस्थापक सदस्य कमांडर बालाकृष्ण जयसवाल, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी एवं महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी, पद्म भूषण एन. विठ्ठल- आईएएस सहित अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हाल ही में नेपाल में आये भूकंप में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, नागपुर में आयी हुई बाढ़ और उससे प्रभावित समाज के विभिन्न लोगों के लिए स्वयंसेवकों द्वारा की गई सहायता और सेवाकार्य की जानकारी इस बैठक में दी गई।

बैठक में संघ शताब्दी की दृष्टी से कार्यविस्तार के लिए बनी योजना की समीक्षा, संघ प्रशिक्षण अभ्यासक्रम विषयों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त सरसंघचालक के विजयादशमी उद्बोधन में आए विषयों– प्रकृति विरुद्ध जीवनशैली, जलवायु परिवर्तन का विश्व पर प्रभाव, सुरक्षा, स्व आधारित युगानुकूल नीति आदि विषयों पर चर्चा होगी। सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, गौसेवा, ग्राम विकास व अन्य गतिविधियों में चल रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। यह बैठक सात नवंबर को सायं 6 बजे संपन्न होगी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *