मनोहर शरण स्वदेशी जागरण मंच गुजरात के प्रदेश संगठक नियुक्त

मनोहर शरण स्वदेशी जागरण मंच गुजरात के प्रदेश संगठक नियुक्तमनोहर शरण स्वदेशी जागरण मंच गुजरात के प्रदेश संगठक नियुक्त

राजस्थान क्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र की 12 अक्टूबर को ऑनलाइन आयोजित हुई बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुन्दरम CA ने मनोहर शरण को स्वदेशी जागरण मंच गुजरात प्रदेश (जिसमें गुजरात प्रान्त, सौराष्ट्र प्रान्त, दादरा नगर हवेली व दमन दीव शामिल हैं) का प्रदेश संगठक नियुक्त किया गया। शरण का केन्द्र अहमदाबाद रहेगा।

इससे पूर्व मनोहर शरण जुलाई 2019 से 2021 तक जयपुर प्रान्त के संगठक रहे, दिसम्बर 2021 की ग्वालियर की राष्ट्रीय सभा में इनको प्रान्त संगठक के साथ राजस्थान क्षेत्र के विचार विभाग प्रमुख का दायित्व दिया गया था।

वर्तमान में सम्पूर्ण देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए स्वावलम्बी भारत अभियान चल रहा है, जिसको 15 संगठन (स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, सहकार भारती, लघु उद्योग भारती, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, सक्षम, भारतीय शिक्षण मण्डल, पंडित दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली और पर्यावरण गतिविधि) मिलकर संचालित कर रहे हैं, जिसमें स्वदेशी जागरण मंच समन्वयक की भूमिका में है।

स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, 11-12 वीं के बच्चों के बीच विषय रखकर युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है कि भारत की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए युवा आगे आएं और नौकरी लेने वाले नहीं, रोजगार प्रदाता बनें, इससे ही भारत की बेरोजगारी का अंत सम्भव है। घर घर में यह वातावरण भी बने कि हमें अपना स्टार्टअप खड़ा करके लोगों को रोजगार देने वाला बनना है।

शरण को गुजरात प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अभियान को गति देने व स्वदेशी जागरण मंच के कार्य विस्तार हेतु गुजरात भेजा जा रहा है।

मनोहर शरण मूलतः जयपुर के निवासी हैं और 1989 में संघ के तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने और आजीवन अविवाहित रहकर समाज कार्य करने का दृढ़ संकल्प किया।

उनके प्रचारक जीवन की शुरुआत डूंगरपुर नगर से हुई। इस दौरान चूरू नगर, तहसील, राजगढ़ व तारानगर तहसील प्रचारक, दौसा, सवाई माधोपुर, चूरू और भरतपुर जिले के जिला प्रचारक रहे। शरण ने 10 वर्ष तक संघ अभिलेखागार के कार्य को भी किया। पाथेय कण (पाक्षिक) में भी रहे।

शरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख रहे हो.वे. शेषाद्रि के निजी सहायक भी रहे।

वे स्वदेशी जागरण मंच में 2019 से कार्य देख रहे हैं।

इनके दायित्व घोषणा के अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक आर सुन्दरम, मदुरई, सह संयोजक, धनपत राम अग्रवाल-कोलकाता और अरुण ओझा-पटना (बिहार) राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, नई दिल्ली सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दीपावली पश्चात 29 अक्टूबर को शरण अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, वहां 30 को स्वदेशी जागरण मंच गुजरात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक को अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल संबोधित करेंगे।

6 नवम्बर को स्वदेशी जागरण मंच, राजस्थान की ओर से जयपुर में दीपावली स्नेह मिलन व विदाई समारोह भी रखा गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल उपस्थित रहेंगे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *