चित्तौड़ में हुआ खेल महोत्सव का आयोजन

चित्तौड़ में हुआ खेल महोत्सव का आयोजन

चित्तौड़ में हुआ खेल महोत्सव का आयोजनचित्तौड़ में हुआ खेल महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चित्तौड़ प्रांत में गत 24 सितंबर 2023, रविवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में 1540 शाखाओं एवं 355 मिलन शाखाओं के 23091 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर 5442 नए स्वयंसेवक भी बने। खेल महोत्सव को देखने के लिए 333 महिलाओं के साथ कुल 2144 लोग उपस्थित रहे। कबड्डी खेल में 1311 दलों के 11,400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों की बाल वर्ग, तरुण विद्यार्थी एवम तरुण व्यवसायी वर्ग कुल तीन श्रेणियां थीं। सभी खेल प्रतियोगिताएं पीटीआई एवं प्रशिक्षित खेल शिक्षकों की देखरेख में सम्पन्न हुईं। झालावाड़ खेल महोत्सव में राधेश्याम (रिटायर्ड फौजी) मुख्य अतिथि एवं दानमल अध्यक्ष रहे। बूंदी में अनिरुद्ध सिंह (पूर्व जिला शिक्षा खेल अधिकारी) उपस्थित रहे।

चित्तौड़ में हुआ खेल महोत्सव का आयोजन

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *