गोरक्षकों की सक्रियता ने 330 गोवंश को मुक्त कराया

गोरक्षकों की सक्रियता ने 330 गोवंश को मुक्त कराया

गोरक्षकों की सक्रियता ने 330 गोवंश को मुक्त करायागोरक्षकों की सक्रियता ने 330 गोवंश को मुक्त कराया (प्रतीकात्मक फोटो)

चित्तौड़। रविवार (21 अप्रैल) को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में गोरक्षकों की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने 28 ट्रकों में भरे लगभग 330 गोवंश को मुक्त करवाया। यह कार्यवाही निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना और शंभुपूरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की। सभी गोवंश को नागौर से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। छुड़वाए गए गोवंश को पास ही की गोशालाओं में भिजवाया गया। जिनमें निम्बाहेड़ा श्रीराम गोशाला में 70 गोवंश, निम्बाहेड़ा सांवरिया गोशाला में 22 गोवंश, सांवरिया जी मंडफिया गोशाला में 32 गोवंश, शम्भूपूरा गोशाला में 202 गोवंश भिजवाए गए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालकों ने बताया है कि ये सभी ट्रक वैध हैं तथा मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रकों को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई कार्यवाही की जाएगी। पुलिस परमिट और एक स्थान से दूसरे स्थान पर गोवंश को ले जाए जाने की परमिशन आदि के डॉक्यूमेंट भी चेक कर रही है।

दूनी से 4 गोतस्कर गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर टोंक जिले के दूनी में गोतस्करी करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर ककोडिया गांव के पास लावारिस गोवंश को तस्करी कर ले जा रहे कल्लू बंजारा, दरबार बंजारा, बबलू बंजारा, मउद्दीन बंजारा को दूनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा छुड़ाए गए गोवंश को दूनी थाना प्रभारी सरवर खान ने पास ही स्थित भगत सिंह गोशाला बंथली में भिजवाया है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *